Header Ads

मणिपुर के सीएम का बड़ा बयान, भारत-म्यांमार केे बीच घुसपैठ द्विपक्षीय मसला

नई दिल्ली। म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद से भारतीय सीमा में जारी घुसपैठ को लेकर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बड़ा बयान दिया हैै। उन्होंने कहा कि अब तक मणिपुर में म्यांमार की ओर से घुसपैठ की कोई जानकारी नहीं है। हमारी सरकार ने सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों को सतर्क रहने को कहा है।

द्विपक्षीय मसला

उन्होंने कहा कि यह मामला भारत और म्यांमार के बीच द्विपक्षीय है। राज्य सरकार इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकती है। इसके बावजूद हमने सुरक्षाबलों के अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर उन्हें सतर्क रहने को कहा है।

गृह मंत्रलाय ने जारी किया अलर्ट

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को पड़ोसी देश म्यांमार की सीमा से सटे चार पूर्वोत्तर राज्यों मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश को घुसपैठ की घटनाओं को लेकर सतर्क किया था। केंद्र ने प्रदेश सरकार से घुसपैठ की सूरत में कानून के मुताबिक कार्रवाई करें।

बता दें कि म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद से बड़े पैमाने पर लोगों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। म्यांमार प्रदर्शनकारी लोकतंत्र बहाली की मांग कर रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.