एक्सीडेंट के दौरान सबसे सुरक्षित है ये कार, चाइल्ड और अडल्ट सेफ्टी में मिल चुकी है सबसे ज्यादा रेटिंग

नई दिल्ली: इसी साल ब्राजील निर्मित टोयोटा इटियॉस ( Toyota Etios ) ( Ncap ) ( लैटिन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम ) क्रैश टेस्ट किया गया था जिसमें इस कार को एडल्ट एंड चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग दी गई है। यह बात आपको सुनने में तो बेहद सामान्य सी लग सकती है लेकिन अक्सर अपनी कार से सफर करने वाले लोग इस क्रैश टेस्ट की अहमियत अच्छी तरह से समझते हैं क्योंकि ये क्रैश टेस्ट ये सुनिश्चित करता है कि आप अगर कार चला रहे होते हैं तो एक्सीडेंट के दौरान आप और आपके बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित रहें।
बहुत सारी कारें इस क्रैश टेस्ट को पास नहीं कर पाती हैं और उन्हें बेहद ही कम रेटिंग दी जाती है। ऐसी कारें बेहद ही असुरक्षित होती हैं और अगर ये एक्सीडेंट की चपेट में आ जाती हैं तो इसमें बैठे लोगों की जान जाने का भी ख़तरा बना रहता है।
इन चीज़ों को ठीक करके बढ़ा सकते हैं बाइक का माइलेज, जेब पर नहीं पड़ेगा बोझ
आपको बता दें कि इटियॉस के पुराने वर्जन ने भी एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 4 स्टार की रेटिंग हासिल की थी। लैटिन NCAP के मुताबिक़ पुरानी Etios car पैसेंजर एयरबैग वार्निग मार्किंग, पैसेंजर एयरबैग डिसकनेक्शन स्विच की कमी और खराब ISOFIX मार्किंग की वजह से चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में ज्यादा स्टार नहीं स्कोर कर पाई थी।
लैटिन NCAP के अनुसार, इस क्रैश टेस्ट के परिणाम दोनों इटियॉस, हैचबैक के साथ-साथ सेडान संस्करण के लिए भी समान था। टोयोटा इटियोस के पिछले संस्करण में हुए क्रैश टेस्ट में भी इस कार ने 4 स्टार हासिल किए थे।
स्पोर्ट्स बाइक खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, बाद में नहीं होगी कोई परेशानी
इस टेस्ट के बाद लैटिन एनसीएपी के अध्यक्ष रिकार्डो मोरालेस ने कहा था कि टोयोटा इटियॉस का NCAP क्रैश टेस्ट करवाने के लिए उपभोक्ता लगातार रिक्वेस्ट कर रहे थे और यही वजह है कि इस कार का क्रैश टेस्ट करवाया गया और इसका काफी अच्छा नतीजा भी निकला।
[MORE_ADVERTISE1]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment