Header Ads

बुरे फंसे AAP के पांच विधायक, COVID-19 के नियमों का किया उल्लंघन, अब हुई इतनी बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली। पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस (coronavirus) की चपेट में है। कोरोना महामारी को रोकने और उसकी चेन को तोड़ने के लिए कई पाबंदियां जारी है। साथ ही कोविड-19 को लेकर सरकार ने गाइलाइंस भी जारी कर रखा है। लेकिन, इन नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (AAP) के पांच विधायकों पर कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। पांच विधायकों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।

पांच विधायकों के खिलाफ FIR दर्ज

जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के पांच विधायकों के खिलाफ कमला मार्केट थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिन पांच विधायकों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है, उनके नाम हैं शालीमार बाग की विधायक वंदना कुमारी, त्रिलोकपुरी के विधायक रोहित महरोलिया, मंगोलपुरी की विधायक राखी बिडलान, कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार, मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश त्रिपाठी के नाम शामिल हैं। इन विधायकों पर डीडीएमए) के आदेशों की अवहेलना करने के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी विधायक निगम मुख्यालय सिविक सेंटर पर सफाई कर्मियों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे और उत्पात मचा रहे थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.