अब जायके में भी ब्रांड नमो की झलक, सूरत में आई मोदी कुल्फी
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के हीरे रहे नरेंद्र मोदी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। हर जगह मोदी-मोदी के नारों का असर अब खाने-पीने तक पहुंच गया है। जी हां राजनीतिक गलियारों से लेकर लजीज व्यंजनों के जायके तक मोदी ही मोदी नजर आ रहे हैं। अब देशभर में मोदी लहर हो तो भला उनका गृह राज्य कैसे पीछे रह सकता है।
मोदी लहर में उनके गृह राज्य सूरत से एक दिलचस्प खबर सामने आई है। यहां एक आईस्क्रीम पार्लर पर मोदी सीताफल कुल्फी बनाई गई है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इससे पहले आपको बता दें मतगणना से पहले ही देश के कई इलाकों में भाजपा नेताओं की जीत की तैयार कर ली थी। जश्न मनाने के लिए कई मिठाई वालों को पहले से ऑर्डर दिए गए थे, जिसमें मिठाई बनाने वाले ही मोदी का मुखौटा पहनकर मिठाई बना रहे थे। मिठाई बनाते हुए उनकी तस्वीरें भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment