17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्य की मौत, जानें अब तक क्या-क्या पता चला?
मुंबई के पवई में एक एक्टिंग स्टूडियो में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रोहित आर्य नाम के एक व्यक्ति ने 17 बच्चों को बंधक बना लिया. इस घटना का अंत पुलिस कार्रवाई में रोहित की मौत के साथ हुआ. आरोपी रोहित आर्य ने एक वीडियो जारी कर कहा, 'मैं रोहित आर्या सुसाइड करने की जगह मैंने एक प्लान बनाया है और कुछ बच्चों को इधर फंसे रखा है ना मैं टेररिस्ट हूँ. ना मेरे बहुत बड़ी पैसों की डिमॅंड है. सिंपल कन्वर्सेशन्स करने है और जिसके लिए मैं इन बच्चों को हॉस्टेज लिया है.' इस मामले में एक राजनीतिक कोण भी सामने आया है, जिसमें आरोपी का महाराष्ट्र के पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर के साथ एक प्रोजेक्ट के भुगतान को लेकर विवाद था.
Post a Comment