तीनों खान्स पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, अक्षय कुमार के हाथों मिली ये बड़ी शिकस्त, कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा
Celebrity Endorsement से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पिछले साल इसकी मार्केट करीब एक हजार करोड़ के पास पहुंच गई है। इन आंकड़ों में सबसे बड़ा हिस्सा अक्षय कुमार का है। सिर्फ इतना ही नहीं तीनों खान्स इस टॉप 5 से बाहर हो चुके है।
ESP प्रॉपर्टीज के अनुसार, Celebrity Endorsement वैल्यू 2017 के 795 करोड़ रुपये से बढ़कर 2018 में 995 करोड़ रुपये हो गया है। इनमें आलिया भट्ट और वरुण धवन जैसे स्टार्स अच्छी कमाई कर रहे हैं। ज्यादातर ब्रांड नए फिल्मी सितारे जैसे विक्की कौशल, कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर और सारा अली खान पर दांव लगा रहे हैं। वहीं टॉप 10 सेलेब्रिटीज इंडॉर्समेंट वैल्यू में 20 फीसदी की वृद्धि हुई है। साथ ही बड़े स्टार्स की हिस्सेदारी कुल कारोबार में करीब 61 फीसदी रह गई है। यह 2017 में 64 फीसदी थी।
लिस्ट-
1.अक्षय कुमार ( 100 करोड़
2.रणवीर सिंह (84 करोड़ )
3.दीपिका पादुकोण (75 करोड़ )
4.अमिताभ बच्चन (72 करोड़ )
5.आलिया भट्ट (68 करोड़ )
6.शाहरुख खान (56 करोड़ )
7.वरुण धवन (48 करोड़ )
8.सलमान खान (40 करोड़ )
9.करीना कपूर (32 करोड़ )
10.कैटरीना कैफ (30 करोड़ )
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment