Header Ads

संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले- प्लानिंग के तहत 1930 से बढ़ाई गई मुस्लिमों की आबादी

गुवाहाटी। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने एक बार फिर से मुस्लिमों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसपर विवाद बढ़ता दिख रहा है। मोहन भागवत ने एक बयान में कहा है कि योजनाबद्धतरीके से मुस्लिमों की आबादी को बढ़ाया गया है।

असम की राजधानी गुवाहाटी में बुधवार को एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में बोलते हुए भागवत ने कहा कि भारत में 1930 से योजनाबद्ध तरीके से मुस्लिमों की आबादी को बढ़ाया गया है, ताकि भारत को पाकिस्तान बनाया जा सके। लेकिन 1947 में भारत का विभाजन हो गया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, असम और सिंध को भी पाकिस्तान बनाने की पूरी योजना थी, लेकिन यह योजना कामयाब नहीं हो सकी और देश का विभाजन होकर पाकिस्तान बन गया।

बता दें कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की मौजूदगी में मोहन भागवत ने CAA-NRC पर लिखी एक किताब का विमोचन करते हुए कई बड़ी बातें कही। उन्होंने कहा कि इससे (CAA-NRC) से देश के मुस्लिमों को कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि CAA-NRC को हिंदू-मुस्लिम विभाजन की तरह पेश किया जा रहा है, जो कि एक राजनीतिक साजिश है। ये राजनीतिक फायदा उठाने के लिए किया जा रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.