दिल्ली: लॉकडाउन प्रतिबंधों में मिली छूट के बाद लोग बेकाबू, मेट्रो-शॉपिंग मॉल में उमड़ी भीड़

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर की रफ्तार अब धीमी पड़ चुकी है। हालांकि अभी भी हर दिन 50 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच कई राज्यों ने संक्रमण के मामलों में कमी के मद्देनजर लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील दी है। लेकिन, प्रतिबंधों में ढील मिलने के साथ ही लोग कई जगहों पर कोरोना नियमों व नए दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए देखे गए।
देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील दी गई है। सोमवार से तमाम बाजारों, शॉपिंग मॉल आदि को खोलने की इजाजत मिली है। पर प्रतिबंधों में ढील मिलने के बाद लोग बेकाबू नजर आए। मेट्रो स्टेशनों और शॉपिंग मॉल में भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
यह भी पढ़ें :- दिल्ली में 21 जून से 18-44 आयु वर्ग को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन: केजरीवाल
लिहाजा, अब डॉक्टरों व विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि जल्द से इस तरह के हालात पर काबू नहीं किया गया तो एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं। कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बाद देश के कई प्रमुख शहरों में लागू प्रतिबंधों को हटाया जा रहा है। बीते दो महीनों से अधिक समय में अब संक्रमण के मामले निचले स्तर पर आ गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment