Header Ads

अगले वर्ष होने वाले 5 राज्यों की चुनावी तैयारियों पर भाजपा में मंथन शुरू

नई दिल्ली। अगले वर्ष होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को चुनावी राज्यों की रणनीति के लिए मुख्यालय में अहम बैठक की। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई। भाजपा का प्रयास है कि उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा में सत्ता कायम रहे और पंजाब में भी अच्छा किया जा सके। केंद्र में सत्ताधारी दल के लिए उत्तरप्रदेश और गुजरात की जंग काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। यही वजह है कि भाजपा में अभी से इन चुनावों को लेकर मंथन शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें : राजनाथ सिंह आज करेंगे लेह-लद्दाख का दौरा

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में विधानसभा चुनावों की तैयारियों के साथ देश में जारी कोरोना टीकाकरण, सरकार के खिलाफ जारी दुष्प्रचार रोकने को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में केंद्रीय योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए संगठन को सक्रिय करने की रणनीति पर भी चर्चा हुई और विकास के दूसरे कार्यों को जनता तक कैसे पहुंचाया जाए इसपर भी मंथन किया गया। इस बैठक के बाद जेपी नड्डा अपने पदाधिकारियों से भी फीडबैक लेंगे और अंतिम रणनीति पर चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें : चीन ने तिब्बत में दौड़ाई पहली बुलेट ट्रेन, भारतीय सीमा के करीब है ये रेलवे लाइन

इस बैठक को सरकार और संगठन के बीच तालमेल के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल, संगठन अपनी सरकार के मंत्रियों से जानना चाह रहा है कि कोरोना काल के दौरान ऐसी कौन सी योजनाएं और काम हैं जिन्हें राज्यों में किया जा सकता है।। भाजपा मुख्यालय पर आयोजित बैठक में राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, हरदीप पुरी और अमित शाह ने हिस्सा लिया।

बताया जा रहा है कि इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन विस्तार में शामिल होने वाले नामों पर भी चर्चा कर अंतिम रूप दिया गया। वहीं भाजपा ने मणिपुर और असम में नए प्रदेशाध्यक्ष की भी घोषणा कर दी है। असम में विधायक भाबेश कलिता को और मणिपुर मे शारदा देवी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.