'मन की बात' में मोदी ने कहा, मैंने और मेरी मां ने वैक्सीन लगवा ली है

नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं। 'मन की बात' के 78वें संबोधन की शुरूआत करते हुए पीएम मोदी ने श्रोताओं और दर्शकों को कुछ प्रश्न पूछते हुए की। उन्होंने ओलंपिक गेम्स से जुड़े कई सवाल पूछते हुए कहा कि साथियों, आप मुझे जवाब भेजें न भेजें, पर MyGov में ओलंपिक पर जो क्विज है, उसमें प्रश्नों के उत्तर देंगे तो कई सारे इनाम जीतेंगे। ऐसे बहुत सारे प्रश्न MyGov के ‘रोड टू टोक्यो क्विज’ में हैं।
इसके बाद मोदी ने मिल्खा सिंह की मृत्यु पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ बिताए गए लम्हों को याद किया। उन्होंने कहा कि मैंने मिल्खा सिंह जी से बात करते हुए उनसे आग्रह किया था कि आपने टोक्यो में 1964 में आयोजित गेम्स के लिए भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इसलिए इस बार जब हमारे खिलाड़ी जा रहे हैं तो आप उन्हें भी अपने संदेश से मोटिवेट करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि मिल्खा सिंह का पूरा परिवार ही स्पोर्ट्स को समर्पित रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment