Header Ads

Patrika Positive News: बेंगलुरु में 'ऑक्सीजन फॉर इंडिया' पहल की शुरुआत, मरीजों को फ्री में घर पर मिलेगी ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर

बेंगलुरु। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कुछ राज्यों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की वजह से अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में केंद्र सरकार और तमाम राज्य सरकारें अस्पातलों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं।

कोरोना महामारी को लेकर हर दिन सैंकड़ों न्यूज आपतक पहुंचती हैं, जो किसी न किसी रूप से आपको प्रभावित करती हैं। इन सबके के पत्रिका डॉट कॉम आप सबके लिए पॉजिटिव न्यूज ( Patrika Positive News ) लेकर आ रहा है। इस तरह के न्यूज आपके अंदर नकारात्मकता को दूर कर सकारात्मक बनाने में सहयोग करेगा, ताकि कोरोना संकट के इस दौर में आप खुशहाल रहें और मानसिक तौर पर मजबूत बने रहें..

यह भी पढ़ें :- patrika positive news कानपुर में मामले घटने के साथ कम हुई ऑक्सीजन की डिमांड, प्लांट पर पहुंचने वालों की संख्या भी हुई आधी

कर्नाटक में 'ऑक्सीजन फॉर इंडिया' पहल की शुरुआत

देश के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने और मरीजों को सीधे-सीधे उनके घरों तक ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 'ऑक्सीजन फॉर इंडिया' अभियान की शुरुआत की गई है। इस पहल की शुरुआत बेंगलुरु के मल्लेश्वरम व कोरामंगला इलाके में की गई है और जल्द ही पूरे शहर एवं राज्य में यह सर्विस उपलब्ध होगी।

कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री सीएम अश्वथनारायण ने बुधवार को 'ऑक्सीजन फॉर इंडिया' (O2 For India) पहल की शुरुआत की। इसका मकसद कोरोना वायरस से संक्रमित उन मरीजों को घर पर ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मुहैया कराना है जिनका इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है।

ओला फाउंडेशन ने गिवइंडिया फाउंडेशन के साथ मिलकर इस अभियान की शुरुआत की है। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जो कि राज्य के कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख भी हैं, ने कहा '500 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर के साथ इस सर्विस को फिलहाल बेंगलुरु में शुरू किया गया है। आने वाले कुछ सप्ताह में ओला और गिवइंडिया 10,000 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर के साथ पूरे देश में इस सर्विस को स्टार्ट करेंगे।'

इस तरह से ले सकते हैं इस सेवा का लाभ

उप-मुख्यमंत्री अश्वथनारायण ने आगे कहा, 'ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स सबसे पहले उन मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा जिनके शरीर में ऑक्सीजन का लेवल 94 से नीचे होगा। जिन मरीजों का ऑक्सीजन स्तर 94 से ऊपर है उन्हें इस उपकरण की जरूरत नहीं है और ना ही उन्हें यह दिया जाएगा।'

उन्होंने कहा, 'इस्तेमाल होने के बाद ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स को ओला ऐप के माध्यम से वापस भी करना होगा, जिससे कि दूसरे कोरोना मरीजों को इसका फायदा मिल सके।' इस सेवा का लाभ लेने के लिए ओला ऐप पर लॉग इन करना होगा और कुछ जरूरी जानकारी देने के बाद ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए आवेदन करना होगा। एक बार जब आपका रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगा तो फिर उसे मान्य (वैलिडेट) किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :- Patrika Positive News: महज 10 रुपये में आईआईए कानपुर दे रहा कोविड मेडिकल किट, संक्रमित मरीजों की हो रही मदद

आवेदन करने के 30 मिनट के भीतर मरीज के घर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया करा दिया जाएगा। सबसे खास बात कि ओला के विशेष प्रशिक्षित ड्राइवर्स के जरिए ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की होम डिलीवरी की जाएगी। यह सेवा पूरी तरह से निःशुल्क होगा। हालांकि, आपको एक ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर के लिए 5000 रुपये देने होंगे, जिसे उपकरण लौटाने के दौरान वापस कर दिया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.