Header Ads

कोवैक्सीन के आपात इ्स्तेमाल को लेकर डब्ल्यूएचओ ने मांगी अधिक जानकारी, 90 प्रतिशत दस्तावेज जमा

नई दिल्ली। कोवैक्सीन को अभी तक विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर वैधता प्राप्त नहीं हुई है। संगठन का कहना है कि भारत बायटेक को अपने टीके के आपात इस्तेमाल और सूचीबद्ध कराने के लिए अधिक जानकारी देनी होगी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेबसइट पर जारी एक दस्तावेज में कहा गया है कि भारत बायोटेक ने 19 अप्रैल में जो दस्तावेज पेश किए, इस संबंध में और अधिक जानकारी की जरूरत होगी।

Read More: चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा मोदी और ममता सरकार से जवाब

दस्तावेज के अनुसार मई-जून 2021 में इस संबंध में एक बैठक आयोजित होने की उम्मीद है। एजेंसी का कहना है कि यदि मूल्यांकन के लिए प्रस्तुत किया गया उत्पाद सूचीबद्ध करने के मानदंडों पर खरा उतरता है तो डब्ल्यूएचओ व्यापक रूप से परिणाम प्रकाशित करेगा।

Read more: राहुल गांधी बोले- सत्य डरता नहीं, कांग्रेस ने ट्विटर से 11 मंत्रियों के ट्वीट पर की कार्रवाई की मांग

आपातकालीन उपयोग के लिए सूचीकरण प्रक्रिया में निर्माता द्वारा गुणवत्ता के मापदंड को प्रदर्शित करना होगा। इस दौरान हैदराबाद में भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने सरकार को बताया कोवैक्सीन टीके के आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध को लेकर 90 प्रतिशत दस्तावेज पहले डब्लूएचओ के पास जमा करा चुकी है। बचे हुए दस्तावेजों को डब्ल्यूएचओ के पास जमा करा चुकी है। शेष दस्तावेज जून तक जमार कराए जाने की उम्मीद है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.