Toolkit Case: राहुल गांधी बोले- सत्य डरता नहीं, कांग्रेस ने ट्विटर से 11 मंत्रियों के ट्वीट पर की कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। टूलकिट का मामला अब धीरे-धीरे और भी गहराता जा रहा है और इसको लेकर राजनीति भी जमकर हो रही है। बीते दिन सोमवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा कथित ‘कोविड टूलकिट’ मामले में माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर इंडिया को नोटिस भेजने और फिर शाम तक उनके दो कार्यालयों में छापेमारी पर सियासी संग्राम शुरू हो गया है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर को नोटिस भेजने और उनके दफ्तरों में छापेमारी को लेकर मंगलवार को एक बयान में कहा कि सत्य डरता नहीं है। उन्होंने ‘हैशटैग टूलकिट’ के साथ ट्वीट किया, ‘‘सत्य डरता नहीं।’’
यह भी पढ़ें :- Toolkit Case: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्पेशल सेल ने दिल्ली-गुरुग्राम स्थित ट्विटर दफ्तर पर की छापेमारी
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने 11 केंद्रीय मंत्रियों के ट्वीट को लेकर ट्विटर से कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस ने ट्विटर से आग्रह किया कि इन सभी नेताओं के खिलाफ उसी तरह की कार्रवाई की जाए जो ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ (छेड़छाड़ किए हुए तथ्यों) और ‘फर्जीवाड़े’ के दूसरे मामलों में की जाती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment