Header Ads

हरियाणा के सीएम ने New Excise Policy को दी मंजूरी, शराब से कोविड सेस हटा

हरियाणा। देश की राजधानी दिल्ली से सटे राज्य हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश की New Excise Policy को मंजूरी दे दी है। जिसके तहत शराब से कोविड सेस को हटा दिया है। प्रदेश में यह नई पॉलिसी 20 मई से लागू होगी। वहीं अगले साल से शराब पर कोई कोविड सेस भी नहीं लगाया जाएगा। वहीं कैबिनट की ओर से कई और अहम फैसले लिए गए थे, जिन पर भी मुहर लगा दी गई है।

कोविड सेस हटाया
सीएम मनोहर लाल ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2021-22 की New Excise Policy को सभी हितधारकों की आकांक्षाओं को ध्यान मेंं रखते हुए तैयार किया गया है। वर्ष 2021-22 के लिए हृद्ग2 द्ग&ष्द्बह्यद्ग श्चशद्यद्बष्4 की अवधि 20 मई, 2021 से 19 मई, 2022 तक होगी। शराब के ठेके एक वर्ष (365 दिन) की अवधि के लिए आवंटित किए जाएंगे। वहीं सरकार की ओर से शराब पर कोविड सेस को समाप्त करने का फैसला किया है। कोविड महामारी को मद्देनजर रखते हुए अतिरिक्त राजस्व उत्पन्न करने के लिए 2020-21 में कोविड उपकर लगाया गया था।

दुकानों के खुलने और बंद होने का समय
वर्ष 2020-21 के सीएल (एल-14 ए) और आईएमएफएल (एल -2) जोन के मौजूदा लाइसेंसधारकों को नीति वर्ष 2021-22 (यानी 20 मई,2021 से 19 मई,2022 तक) के लिए अपने लाइसेंस को नवीनीकृत करने का ऑप्शन भी दिया गया है। दूसरी ओर कोविड 19 वजह से ग्रामीण इलाकों की शराब की खुदरा दुकानों की बिक्री का समय अप्रैल से अक्टूबर तक प्रात: 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक और नवंबर से मार्च तक प्रात: 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक निर्धारित किया है। शहरी क्षेत्रों के मामले में, बिक्री समय वर्ष भर प्रात: 8 बजे से मध्य रात्रि 12.00 होगा।

इन फैसलों पर लगाई मुहर
- लावारिस बच्चों की पढ़ाई-नौकरी की व्यवस्था के लिए सरकार 'हरि-हर पॉलिसी की शुरूआत करेगी।
- अब 20 साल से किराए पर चला रहे दुकानदार उस दुकान को खरीद सकेंगे।
- डिग्री के हिसाब से टीजीटी इंग्लिश टीचर नियुक्ति के लिए अप्लाई कर पाएंगे।
- डीआरडीओ से 500-500 बेड के अस्पताल बनाने का निवेदन किया गया है।
- सरकार ने प्रदेश में नाइट कफ्र्यू का समय बढ़ा दिया है।
- 23 अप्रैल से भीड़ वाले बाजार शाम 6 बजे से बंद होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.