Header Ads

ड्रोन से होगी कोरोना वैक्सीन की डिलीवरी! सरकार ने ICMR-IITK को दी इस बात की मंजूरी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी की नई लहर ने देश के हालात बुरे कर दिए हैं। सरकार को इन हालात को काबू में पाने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाने पड़ रहे हैं। वहीं, कई स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के भी प्रभावित होने की जानकारियां सामने आई हैं जबकि कई स्थानों पर वैक्सीन की कमी पड़ गई है। हालांकि इस बीच केंद्र सरकार ने गुरुवार को एक ऐसी योजना के अध्ययन को सशर्त मंजूरी दी, जिसके जरिये कोरोना वैक्सीन को ड्रोन के जरिये डिलीवर किया जाएगा।

BIG NEWS: बदलना पड़ेगी कोरोना वायरस से लड़ाई का तरीका! घर के भीतर भी मास्क पहनना होगा जरूरी

ताजा जानकारी के मुताबिक इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने सरकार के सामने विचार रखा था कि कोरोना वैक्सीन की तेज और पुख्ता डिलीवरी के लिए ड्रोन (मानवरहित छोटे विमान या ड्रोन) का इस्तेमाल किया जा सकता है। ICMR ने इसके लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) के साथ काम करने की बात कही थी।

इस संबंध में गुरुवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा आईसीएमआर को आईआईटी कानपुर के साथ इसकी व्यवहारिकता के अध्ययन के लिए सशर्त छूट दे दी।

जरूर पढ़ेंः WHO ने दी चेतावनीः कोरोना के दौर ये 4 खतरनाक लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से करें संपर्क

अब अगर आईआईटी कानपुर और आईसीएमआर का संयुक्त व्यववहारिकता अध्ययन अच्छा रहता है और इसे केंद्र सरकार पसंद करती है, तो इस परियोजना को मंजूरी दी जा सकती है। ड्रोन के जरिये कोरोना वैक्सीन की डिलीवरी से वक्त की बचत होने के साथ ही वैक्सीनेशन में तेजी लाई जा सकेगी।

आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों का कमाल

  • IIT एयरोनॉटिक्स डिपार्टमेंट और एक स्टार्टअप का अविष्कार
  • शानदार मानव-रहित ड्रोन हेलीकॉप्टर बनाया
  • कर सकता है निगरानी और वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन का काम
  • 5 किलोग्राम तक वजन उठाने की है क्षमता
  • यह 50 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है
  • वजन कम होने पर दूरी 100 किमी तक बढ़ाना संभव
  • यह 11,500 फीट की ऊंचाई तक उड़ने में सक्षम
  • जल्द ही लंबी दूरी के परीक्षण भी किए जाएंगे
  • एयरोस्पेस इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रो. अभिषेक ने दी जानकारी
  • यह ड्रोन-हेलीकॉप्टर पेट्रोल से चलता है
  • 3 से 4 घंटे तक लगातार चलता रहता है
  • दूर-दराज के इलाकों तक वैक्सीन पहुंचाने में भी सक्षम


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.