Header Ads

देश में पिछले 24 घंटों में 22 लाख को मिली वैक्सीन, कोविड-19 के 3 लाख से अधिक नए केस दर्ज

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 की कुल 22,11,334 वैक्सीन की खुराक दी गई। इसमें से 15,01,704 लाभार्थियों को 35,499 सत्रों के जरिए पहली खुराक तथा 7,09,630 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई। आज सुबह सात बजे तक मिली रिपोर्ट के अनुसार 19,28,118 सेशन्स के जरिए कोविड वैक्सीन की कुल 13,23,30,644 खुराक दी जा चुकी हैं। इन वैक्सीन्स लेने वालों में 92,19,544 एचसीडब्ल्यू शामिल हैं जिन्होंने वैक्सीन की पहली खुराक ली है जबकि 58,52,071 ऐसे एचसीडब्ल्यू हैं जो वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 60 वर्ष से अधिक आयु के 4,78,67,118 लोगों ने पहली खुराक ली है जबकि 57,60,331 लोगों ने दूसरी खुराक ले ली है।

यह भी पढ़ें : COVID-19: ऑक्सीजन की कमी के बीच ओडिशा ने की मदद की पेशकश, पटनायक ने की पीएम मोदी से बात

पिछले 24 घंटों में कोविड के आए 3 लाख से अधिक नए केस
सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के कुल 3,14,835 नए केस आए हैं। महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात और राजस्थान सहित दस राज्यों में नए संक्रमण के लगभग 76 फीसदी मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इनमें सबसे अधिक केस महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं जहां कोरोना के 67,468 केस दर्ज किए गए हैं। दूसरे नंबर पर उत्तरप्रदेश में 33,106 नए केस तथा तीसरे नम्बर पर दिल्ली में 24,638 नए केस दर्ज किए गए हैं। इस तरह देश में एक्टिव केसेज की कुल संख्या 22,91,428 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में इन नौ राज्यों में कोविड से एक भी मृत्यु नहीं हुई
इसी तरह देश में पिछले 24 घंटों में 2104 मरीजों की मृत्यु हुई है, इनमें भी महाराष्ट्र में 568 तथा दिल्ली में 249 लोगों की मृत्यु हुई है। यह जानना सुखद हो सकता है कि पिछले 24 घंटों में नौ केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख, दमन दीव और दादर नगर हवेली, त्रिपुरा, सिक्किम,मिजोरम, लक्षदीप, नगालैंड, अंडमान-निकोबार दीप समूह और अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के चलते किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार ने दिल्ली में ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाया, सीएम केजरीवाल ने कहा- शुक्रिया

इन आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कुल मिलाकर 1,34,54,880 कोरोना पेशेंट्स बीमारी से उबर चुके है। मरीजों के रिकवर होने की राष्ट्रीय दर 84.46 फीसदी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,78,841 कोविड मरीज ठीक हुए है। इसके साथ ही कोविड से जुड़ी राष्ट्रीय मृत्यु दर गिर रही है और इस समय 1.16 प्रतिशत है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.