Header Ads

दिल्ली में कोरोना का कहर: एक दिन में 600 से अधिक मरीजा सामने आए, एक की मौत

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगतार तेजी देखने को मिल रही है। गुरुवार को 72 दिन बाद 600 से अधिक मामले आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बीते 24 घंटों में 607 मरीजों की पुष्टि की, वहीं एक की मौत हो गई।

384 मरीज स्वस्थ हुए है। इससे दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,45,632 हो चुकी है। इनमें से 6,31,759 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केस पर बोले केजरीवाल- टीका लगवाने के लिए मिले ऐसी छूट

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2924 हो चुकी है। अब तक 10949 लोग यहां पर दम तोड़ चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की दर 1.70 फीसदी हैं। अस्पतालों में 794 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में चार और होम आइसोलेशन में 1519 मरीज भर्ती हैं।

गुरुवार को कुल 80,253 मरीजों की जांच कराई गई। इनमें 0.76 फीसदी मरीज कोरोना के संक्रमित पाए गए। आरटीपीसीआर तरीके से 48,737 और रैपिड एंटीजन से 31,516 टेस्ट अब तक हुए हैं। अब तक एक करोड़ 35 लाख से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में बढ़ते मामलों के बीच हॉटस्पॉट की संख्या में भी इजाफा देखा गया है। ये संख्या एक बार फिर बढ़कर 647 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में 40 हॉटस्पॉट बढ़े हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.