Coronavirus: महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बीच 31 मार्च तक बसों की आवाजाही बंद
नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है। कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात और दिल्ली समेत कई राज्यों में स्थिति भयावह होती जा रही है। यहां पर सरकार को कई ऐहतियाती उपाय अपनाने पड़ रहे हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बीच अंतरराज्यीय बसों की आवाजाही पर अस्थायी रूप पाबंदी लगाई है। इसे 20 मार्च से लेकर 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केस पर बोले केजरीवाल- टीका लगवाने के लिए मिले ऐसी छूट
कोरोना संक्रमण अन्य राज्यों में पांव पसार रहा है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर एक आपात बैठक बुलाई। वहीं, महाराष्ट्र में एक ही स्कूल के 30 छात्र और शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद स्कूल को सील कर दिया गया है। गुजरात और मध्यप्रदेश में कई पाबंदियां लगाई गईं हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment