Header Ads

26 जनवरी वाली घटना से पुलिस ने लिया सबक, इस बार किसानों को रोकने के किए ये खास इंतजाम

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को आंदोलन तेज होता जा रहा है। यहां तक कि राजनीतिक दलों ने भी अब किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने के ऐलान किया है। इस बीच आंदोलनकारी किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ 6 जनवरी को देश भर में बंद करने की चेतावनी दी है। किसानों की इस चेतावनी के बाद केंद्र सरकार अलर्ट मोड़ में आ गई है। यही वजह है कि सरकार और पुलिस इस बार ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई गलती को दोहराना नहीं चाहती। जिसको लेकर गाजीपुर बॉर्डर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

 

यहां पर पहरेदारी इतनी जबरदस्त है कि पुलिस, मीडिया और आपातकालीन सेवाओं वाले वाहनों को भी जाने की अनुमति नहीं है। आपको बता दें कि किसान आंदोलन की आगे की रणनीति तय करने के लिए किसान नेताओं ने कल यानी सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले एक बैठक की। इस बैठक मेें तय हुआ कि पुलिस प्रशासन के द्वारा किए जा रहे किसानों के उत्पीडऩ को अगर नहीं रोका गया तो सरकार के साथ कोई बातचीत नहीं की जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.