Header Ads

Nitin Gadkari  बोले - सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों को कम करने के लिए करेंगे ये काम

नई दिल्ली। सोमवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत में सड़क दुर्घटना एक गंभीर मसला है। सड़क दुर्घटनाओं की वजह से रोड एक्सीडेंट में हर साल भारी संख्या में लोग जान गंवा देते हैं। वर्तमान में हर रोज 415 लोग मर रहे हैं। अगर हम 2030 तक राह देखते रहेंगे तो 6.7 लाख लोग सड़क दुर्घटना में मर चुके होंगे।

इस समस्या का समाधान करने के लिए हमने एक नीति तैयार की है। इस नीति के तहत हमारा लक्ष्य 2025 तक सभी के सहयोग से सड़क दुर्घटना से होने वाली मौतें और गंभीर मामलों को 50 फीसदी तक कम कर लें।

40 किलोमीटर प्रतिदिन सड़क बनाने का लक्ष्य

इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमने 30 किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। मेरा मानना है कि मार्च के अंत तक शायद हम प्रति दिन 40 किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.