Covid-19 : 100% कैपेसिटी के साथ खुल सकते हैं सिनेमा हॉल - प्रकाश जावड़ेकर

नई दिल्ली। देश और दुनिया में जारी कोरोना वायरस संक्रमण के बीच केंद्र सरकार की ओर से कोविड-19 प्रोटोकॉल में बड़ी राहत देने की सूचना है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि फरवरी में सिनेमा हॉल 100 फीसदी से खुल सकते हैं। हम ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन बुकिंग को प्रोत्साहित करेंगे। दो शो के बीच में थोड़ा समय रहेगा। ताकि एकदम भीड़ न हो। इस बात को ध्यान में रखते हुए सैनिटाइजेशन और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना पहले की तरह अनिवार्य होगा।

19 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट

बता दें कि 30 जनवरी तक कोरोना वायरस नियंत्रण अभियान के तहत देशभर में कुल 19 करोड़ 65 लाख 88 हजार कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए। इनमें से 7.50 लाख सैंपल शनिवार को टेस्ट किए गए। राहत की बात है कि देश में मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। कोरोना से मृत्यु दर 1.44 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 97 फीसदी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.