Covid-19 : 24 घंटे में कोरोना के 13,052 मामले आए सामने, 37 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका

नई दिल्ली। देशभर में जारी कोरोना वायरस संक्रमण के बीच राहत की बात यह है कि एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है। एक्टिव केस मामले में भारत अब इंडोनेशिया को पछाड़कर दुनिया में 16वें स्थान पर आ गया है। अब भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख 68 हजार हो गई है।
पिछले 24 घंटों में भारत में 13,052 नए कोरोना केस दर्ज किए गए है। कोरोना संक्रमण से 127 लोगों की मौत हुई है। जबकि 13,965 लोग कोरोना इलाज के बाद घर लौटे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुतबिक देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 7 लाख 46 हजार हो गए हैं। एक लाख 68 हजार 784 लोगों को जान जा चुकी है। एक करोड़ चार लाख 23 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं।
वहीं देशभर में अब तक 37 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। टीका लगवाने वाले कोरोना योद्धाओं की संख्या 37,44,334 हो गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment