Header Ads

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानिए किन रास्तों से होकर निकलेगी ‘ट्रैक्टर परेड’

नई दिल्ली। 26 जनवरी को किसान दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालने जा रहे हैं। रैली को लेकर दिल्ली पुलिस और किसान नेताओं के बीच रूट मैप पर सहमति बन गई है। इसके साथ ही परेड को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी कर दिया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक किसानों की परेड मुख्यत: 3 मार्गों से होकर गुजरेगी।

यह किसान आंदोलन नहीं, हमारे विपक्षियों का षड्यंत्र है-माथुर

जिसमें पहला मार्ग सिंघु बॉर्डर से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, डीटीयू, शाहाबाद डेरी, बरवाला विलेज,पुट खुर्द विलेज, कंझावला चौक, कुतुब गार्ड, औचंडी बॉर्डर होगा। इन जगहों से किसानों की रैली गुजरने की वजह से NH44 सिंघु शनि मंदिर से अशोक फार्म सुंदरपुर माजरा ,कुशक कॉलोनी, मुकरबा जीटिके डिपो के ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया जाएगा।वहीं कंझावला की ओर जाने वाला ट्रैफिक कराला कंझावला विलेज, कुतुब गढ़ी रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। बवाना की ओर जाना वाला ट्रैफिक जेल रोड, जी3एस मॉल, मधुवन चौक, रोहिणी ईस्ट मेट्रो, रिठाला, झंडा चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

दूसरा मार्ग टिकरी बॉर्डर से नागलोई-नजफगढ़-जाड़ौदा होते हुए रैली वेस्टर्न पेरीफेरील एक्सप्रेसवे पहुंचेगी।जिसकी वजह से झटीकरा मोड़, नजफगढ़ और द्वारका मोड़ से कमर्शियल वाहन का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। साथ ही घेवरा मोड़, पीरागढ़ी चौक से डिस्ट्रिक्ट सेंटर और मंगोल पूरी तक ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया जाएगा।

तीसरा मार्ग, गाजीपुर से 56 फूट रूट-अप्सरा बॉर्डर होगा। इस रूट पर किसानों की रैली हापुड रोड होते हुए केजीटी एक्सप्रेस वे तक जाएगी। जिसकी वजह से NH 24 पर रिंग रोड से कमर्शियल वाहन को आने आने की अनुमति नहीं होगी। अप्सरा बॉर्डर पर भी ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगा।

किसान आंदोलन: गणतंत्र दिवस के लिए ट्रैक्टर परेड की तैयारी में जुटे किसान, बोले- तिरंगे साथ पहुंचेंगे दिल्ली

बता दें दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने खुद किसानों की ट्रैक्टर परेड को लेकर तैयारियों का जायजा लिया है। श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है। हमें उम्मीद है, जो रूट तय हुआ है किसान मार्च में उसी को फॉलो किया जाएगा, लेकिन अगर किसी ने अपना वादा तोड़ा और रूल तोड़ा तो दिल्ली पुलिस एक्शन लेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.