Header Ads

राजनाथ सिंह ने किया सेना के अस्पताल का भूमि पूजन, कहा - हम चुनौतियों का डटकर मुकाबला करेंगे

नई दिल्ली। शनिवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में मध्य कमान सेना के नए अस्पताल के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह नया निर्माण हमें एक संदेश देता है कि अगर पिछले साल बाधाएं थीं तो इस साल समाधान होगा। अगर पिछले साल निराशा की स्थिति थी, तो यह साल उत्साह से भरा होगा। उनहोंने कहा कि यह दौर चलता रहता है। हमें देश के बेहतरी के लिए हर स्थिति में अपना प्रयास जारी रखना चाहिए।

इससे पहले शुक्रवार को एक सवाल के जवाब में कहा था कि अगर हमें कोई चुनौती पेश करेगा तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। अगर कोई हमारे ऊपर आक्रमण करेगा तो आरपार की लड़ाई होगी।

सेना की अपेक्षाओं को करेंगे पूरा

वहीं न्यू कमांड अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम शामिल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को आश्वस्त करते हुआ कहा कि रक्षा और सिविल प्रशासन इस पूरी व्यवस्था को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। सिविल प्रशासन से रक्षा सेनाओं को जो भी अपेक्षा होगी उपलब्ध कराया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.