Header Ads

AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का बड़ा बयान, कोरोना टीका लगवाने के बाद गर्व महसूस कर रहा हूं

नई दिल्ली। देशव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के पहले दिन कोरोना का टीका लगवाने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बहुत बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। ऐसा इसलिए कि आज मुझे वैक्सीन लगी। मैं उम्मीद करता हूं कि जब लोगों की वैक्सीन लगवाने की बारी आए तो वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आएं। ताकि हम मृत्यु दर को कम कर सकें। इतना ही नहीं कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों को रोक सकें। इसके अलावा कोरोना की वजह से सांस लेने में होने वाली परेशानी से भी मुक्ति मिलेगी।

इसके उलट पंजाब से कांग्रेस के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि सबसे पहले केंद्रीय मंत्रियों ने वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई। केंद्रीय मंत्रियों को इस मामले में सबसे पहले आगे आकर उदाहरण पेश करना चाहिए। विदेशी राष्ट्र प्रमुखों ने अपने देश में जिस तरह से आगे आकर न केवल टीके लगवाए बल्कि लोगों के सामने नजीर पेश कर उनके भय को दूर किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.