Header Ads

क्या राष्ट्रपति भवन में सुभाष चंद्र बोस की जगह लगाई गई एक्टर की तस्वीर? जानिए सच्चाई

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को राष्ट्रपति भवन में उनकी एक पेंटिंग का अनावरण किया था।राष्ट्रपति के ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल से इसकी तस्वीरों भी पोस्ट की गई थी। जिसमें राष्ट्रपति, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के दो प्रोट्रेट का अनावरण करते हुए दिख रहे हैं।

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की फोन पर बात

इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर अब बहस शुरू हो गई है। कुछ लोगों का दावा है कि इस तस्वीर को बोस की जगह एक एक्टर प्रसन्नजीत चटर्जी हैं। वहीं सरकार का कहना है कि जो तस्वीर राष्ट्रपति भवन में लगाई गई है, वह ऑरिजनल फोटो से बनाई गई है।

मिली जानकारी के अनुसार ये प्रोट्रेट भी इसी तस्वीर के आधार पर बनाई गई है।इस प्रोट्रेट को कलाकार परेश मैती ने बनाया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.