Header Ads

Arvind Kejriwal बोले - आज 81 केंद्रों पर दिल्ली के 8100 लोगों को लगेंगे टीके, घबराने की जरूरत नहीं

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टीकाकरण अभियान शुरू होने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि आज दिल्ली के 81 केंद्रों पर 8100 लोगों को वैक्सीन मिलेगी। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। कोरोना वैक्सीन के विशेषज्ञों ने कहा है कि टीके सुरक्षित हैं और घबराने की जरूरत नहीं है।

1 केंद्र को 100 लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में आज से वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। टीकाकरण का काम 81 केंद्रों पर जारी है। सभी केंद्रों पर वैक्सीनेशन एक साथ शुरू की गई है। इनमें अधिकांश केंद्र अस्पताल हैं। एक केंद्र पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। कुल मिलाकर आज 8100 लोगों को वैक्सीन लगाने की योजना है।

सबसे बड़ा अभियान

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा था कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई पहले ही जीत के रास्ते पर है। इस वैक्सीन को संजीवनी की तरह याद रखा जाएगा। ये कोरोना के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.