WEst Bengal : नेताओं के संरक्षण में हुआ फरक्का परियोजना की जमीन पर अतिक्रमण - गजेंद्र सिंह शेखावत

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में जारी सियासी घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ममता सरकार पर राजनीतिक संरक्षण में केंद्र सरकार की भूमि पर अतिक्रमण कराने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया है कि पश्चिम बंगाल में फरक्का परियोजना की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर राज्य सरकार के अधिकारियों से उन्होंने बातचीत की है।
पश्चिम बंगाल के प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत में इस बात का खुलासा हुआ है कि स्थानीय नेताओं के संरक्षण और राज्य सरकार के प्रशासनिक तंत्र की उदासीनता के चलते भारत सरकार के स्वामित्व की भूमि पर अवैध अतिक्रमण हुआ। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाए गए।
आक्रामक मोड में बीजेपी
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बीजेपी और टीएमसी के बीच राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप चरम पर है। खासकर बीजेपी जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद से बीजेपी ममता सरकार के खिलाफ आक्रामक मोड में आ गई है। यही वजह है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव पहले सियासी पार्टियों में तोड़फोड़ का सिलसिला अभी से शुरू हो गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment