Punjab : स्मार्ट कनेक्ट स्कीम का दूसरा चरण आज से शुरु, सीएम ने छात्रों को दिया स्मार्टफोन

नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को पंजाब स्मार्ट कनेक्ट स्कीम के तहत दूसरे चरण का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक इस योजना के तहत पंजाब के सरकारी स्कूलों में 12 कक्षा में पढ़ने वाले 80 हजार छात्रों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। दूसरे चरण की शुरुआत के मौके पर उन्होंने कुछ छात्रों को अपने हाथों से स्मार्टफोन दिया।

बता दें कि सीएम अमरिंदर सिंह ने विधानसभा चुनाव के दौरान पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 12वीं के छात्रों से स्मार्टफोन देने का वादा किया था। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 92 करोड़ रुपए की लागत से पंजाब स्मार्ट कनेक्ट स्कीम अगस्त में लॉन्च किया था। इस योजना के इस योजना के पहले चरण में 1,74,015 छात्रों को स्मार्टफोन दिए गए। 2017-18 में इसके लिए 100 करोड़ रुपए ये आवंटित किए गए थे।

इस योजना के अंतर्गत 87,395 लड़के और 86,620 लड़कियों को उनकी जाति के आधार पर स्मार्टफोन दिए गए। स्मार्टफोन लाभार्थियों में अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र अधिक हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.