Delhi Metro की एक और उपलब्धि, पहली ड्राइवरलेस मेट्रो का हुआ संचालन

नई दिल्ली। दिल्ली में पहली बार चालक रहित मेट्रो (Driverless) का संचालन किया गया। यह मेट्रो जनकपुरी और बॉटेनिकल गार्डन के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्राइवरलेस मेट्रो को हरी झंडी दिखाई थी। मिली जानकारी के मुताबिक ये मेट्रो जनकपुरी पश्चिम से बॉटेनिकल गार्डन के बीच मेजेंटा लाइन पर चलेगी। लगभग 38 किमी लंबे इस रूट पर 25 मेट्रो स्टेशन हैं। इस रूट पर अब आप इस मेट्रो में सफर कर सकते हैं।

No data to display.

बता दें इस चालक रहित मेट्रो को हरी झंडी दिखाते हुए पीएम मोदीने कहा कि अब से तीन वर्ष पहले ही मेजेंटा लाइन का शुभारंभ किया गया था। अब इस लाइनन पर बगैर चालक मेट्रो चलाने की शुरुआत हुई है।

PM ने कहा था कि कुछ समय पहले तक भविष्य की तैयारी को लेकर भ्रम की स्थिति रहती थी। इस कारण शहरी इन्फ्रास्ट्रक्चर की मांग और आपूर्ति में अंतर आ गया। शहरीकरण को चुनौती के तौर पर न मानकर इसे अवसर की तरह इस्तेमाल करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.