Header Ads

ऐतिहासिक दिन: एएमयू के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे। जिसमें वो पीएम नरेंद्र मोदी छात्रों के नाम संदेश देंगे। वहीं पीएम के इस संबोधन पर देश के ही नहीं बल्कि विदेशों में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों की नजरें रहेंगी। खास बात तो ये है कि अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के इतिहास में दूसरी बार ऐसा हो रहा है कि देश का पीएम कार्यक्रम में शामिल हो रहा है। इससे पहले 1964 में पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री यूनीवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

 

ये है पूरा कार्यक्रम
- सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की शुरू होगा।
- कार्यक्रम को सुनने के लिए एएमयू में चार स्थान तय हैं।
- आपसी बातचीत के लिए पीएमओ, एचआरडी, एएमयू, जिला कलेक्ट्रेट के अलावा महाराष्ट्र में एएमयू चांसलर सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन का आवास तय हुआ है।
- एएमयू कुलपति प्रो. तारिक मंसूर पांच मिनट का परिचय भाषण होगा।
- एएमयू के सौ साल पूरे होने के सफर के बारे में प्रो. अली अहमद नकवी भाषण देंगे।
- पीएम से पहले मानव संसाधन मंत्री रमेश निशंक संबोधित करेंगे।
- पीएम मोदी एएमयू पर पोस्टल स्टांप जारी करेंगे और भाषण देंगे।
- दोपहर 12 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.