मीनाक्षी लेखी का केजरीवाल पर पलटवार,कहा-मुझे संदेह है कि उनके पास आईआईटी या एनएसडी डिग्री है

नई दिल्ली। भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पर पलटवार करते हुए कहा कि यह हाउस अरेस्ट नहीं है बल्कि घर में आराम है। हमने बीती रात के वीडियो फुटेज देखे हैं जिसमें यह देखा जा सकता है, हमें नहीं पता कि उसने शादी के कुछ समारोह में क्या खाया था कि वह अपने घर पर है। हर कोई जानता है कि वह नाटक में उत्कृष्ट है, मुझे संदेह है कि उनकी डिग्री आईआईटी की है या एनएसडी की है।
गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अपने घर पर विधायकों को संबोधित कर कहा कि किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया, वह बहुत जबरदस्त तरीके से सफल रहा। उन्हें खुशी है कि सारा देश किसानों के समर्थन में एकजुट हुआ।
केजरीवाल ने कहा कि आज वे सीएम के रूप में नहीं बल्कि किसानों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करने के लिए एक आम आदमी के रूप में सीमा पर जा रहे थे। लगता है उन्हें योजना के बारे में पता चल गया है। उन्होंने मुझे जाने नहीं दिया।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि मुझे अन्ना आंदोलन याद आ गई, उस वक्त भी इन लोगों ने बड़े-बड़े मैदान को जेल में बदल दिया था और हम लोगों को उनमें डाल दिया था। हमने परमिशन नहीं दी, तभी से परेशान हैं।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हमने स्टेडियमों को जेल नहीं बनने दिया। हमने सबको हिदायत दे रखी है कि कोई भी आम आदमी पार्टी टोपी या पट्टा पहनकर नहीं जाएगा, सब देशभक्त बनकर जाएंगे और किसानों की सेवा करेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment