Header Ads

केरल: स्थानीय निकाय चुनाव में कोरोना पीड़ितों ने पीपीई किट पहनकर वोट डाला

नई दिल्ली। केरल में स्थानीय निकाय चुनाव का पहला चरण मंगलवार को पांच जिलों में शुरू हुआ। तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा और इडुक्की में 8 दिसंबर को चुनाव हुए। चेरतला,अलाप्पुझा जिले में एक मतदान केंद्र पर एक COVID-19 रोगी और क्वारंटीन में रह रहे लोग पीपीई किट पहनकर वोट डालने पहुंचे।

मीनाक्षी लेखी का केजरीवाल पर पलटवार,कहा-मुझे संदेह है कि उनके पास आईआईटी या एनएसडी डिग्री है

पहले घंटे में, तिरुवनंतपुरम में 6.81% मतदाताओं ने अपना वोट डाला। सुबह 8 बजे तक 1,93,411 लोगों ने मतदान किया है। अन्य जिलों में क्रमशः 10 और 14 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे।

गौरतलब है कि सुबह 7 बजे से, मतदान केंद्रों में भीड़ देखने को मिली। यहां अच्छी संख्या में मतदाता पहुंचे। वे COVID-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन भी करते नजर आ रहे हैं। मतदाता शारीरिक दूरी और मास्क पहने नजर आ रहे हैं। बूथ में प्रवेश करने और बाहर निकलने के दौरान मतदाता अपने हाथों को साफ करते दिखे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.