Header Ads

कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकवादियों ने किया आत्मसमर्पण, गोला-बारूद बरामद

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान मंगलवार को दो आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। उनके पास से भारी मात्रा में हथगोले और गोला बारूद भी बरामद हुए हैं। इस बात की जानकारी कश्मीर के पुलिस अधिकारियों की ओर से दी गई है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर उनकी ओर से और क्या कहा गया है।

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना के आधार पर तोंगदोनू में मुठभेड़ शुरू हुई थी। जिसके बाद सेना के साथ मिलकर इलाके का घेराव किया गया और ऑपरेशन की शुरुआत की गई। जब ऑपरेशन चल रहा था, तब आतंकवादियों के परिवारों ने उनसे अपने हथियार रखने और आत्मसमर्पण करने की अपील की।

लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दोनों स्थानीय आतंकवादियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उनके पास से दो पिस्तौल और गोला-बारूद सहित कुछ आपराधिक डॉक्युमेंट बरामद हुए।

पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों और पुलिस/सुरक्षाबलों के बीच कुलगाम के तोंगदोनू में मुठभेड़ के दौरान, लश्कर के दो स्थानीय आतंकवादियों ने परिवारों की अपील पर आत्मसमर्पण कर दिया। दो पिस्तौल और गोला-बारूद सहित आपराधिक सामग्री बरामद की गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.