Header Ads

दुनियाभर में Corona संक्रमितों की संख्या 4.43 करोड़ पार, अब तक 11.73 लाख की मौत

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ( Corona Epidemic ) से पूरी दुनिया जूझ रही है और लगातार तेजी के साथ एक बार फिर कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है। कई देशों में कोरोना की दूसरी लहर ( Corona Second Wave ) से स्थिति काफी गंभीर होती जा रही है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही पूरी दुनिया में संक्रमितों की संख्या बुधवार को 4.43 करोड़ पार हो गया। वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 11.73 लाख से अधिक पहुंच गई है। हालांकि, सबसे अच्छी बात ये भी है कि इस महामारी से दुनियाभर में अब तक 3,24,353,859 करोड़ से अधिक लोग ठीक भी हुए हैं।

Corona Vaccine की पहली पीढ़ी सभी के लिए असरदार नहीं, यूके टास्कफोर्स ने जताई चिंता

पूरी दुनिया में अमरीका सबसे अधिक प्रभावित देश है और अब एक बार फिर से अमरीका में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अमरीका में एक सप्ताह में पांच लाख से अधिक नए मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 5,600 संक्रमितों की मौत भी हुई है।

वहीं भारत की बात करें तो 79.9 लाख लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1.20 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। सबसे अच्छी बात ये है कि भारत में रिकवरी रेट बाकी देशों की तुलना में काफी अच्छी है। भारत में अब तक 72.6 लाख लोग ठीक हो चुके हैं।

अमरीका कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित

बता दें कि कोरोना महामारी से अमरीका सबसे अधिक प्रभावित देश है। अमरीका में अब तक 90,38,030 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2,32,084 लोग जान गंवा चुके हैं। अमरीका का इलिनॉइस राज्य में सबसे अधिक कोरोना के केस सामने आए हैं। बीते एक सप्ताह में इलिनॉइस में 31 हजार नए मामले सामने आए हैं, जबकि पेनसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन में भी हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं।

Corona के बढ़ते मामलों के बीच Iran में सात महीने बाद खुले स्कूल, राष्ट्रपति रूहानी ने कहा- शिक्षा सेहत जितना ही अहम

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच फ्रांस और जर्मनी में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने की तैयारी की जा रही है। गुरुवार को दोनों ही देशों में लॉकडाउन लगाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पर्यटकों के लिए खास रणनीति की घोषणा की जा सकती है। इससे ठीक पहले राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

ये हैं कोरोना से प्रभावित टॉप देश

देश का नाम कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या कोरोना से मृत लोगों की संख्या
अमरीका 90,38,030 2,33,084
भारत 79,90,322 1,20,054
ब्राजील 54,40,903 1,57,981
रूस 15,63,976 26,935
पेरू 8,92,497 34,257
स्पेन 11,74,916 35,298
चिली 5,04,525 14,026
ब्रिटेन 9,17,575 45,365
मैक्सिको 8,95,326 89,171
इटली 5,64,778 37,700
ईरान 5,81,824 33,299
पाकिस्तान 3,30,200 6,759
सऊदी अरब 3,45,631 5,329
तुर्की 3,66,208 9,950


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.