दिल्ली में फिर बेकाबू हो रहा कोरोना, 24 घंटे में रिकॉर्ड पांच हजार से ज्यादा नए मामले
नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( coronavirus in Delhi ) में एक बार फिर कोरोना वायरस बेकाबू होते जा रहा है। पिछले 24 घंटे में नए मरीजों की संख्या 5,673 होकर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। दिल्ली में बुधवार को कोरोना मरीजों की संख्या पहली बार पांच हजार के आंकड़े को पार कर गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, इन नए मामलों के साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3.7 लाख से अधिक हो गई है।
दिल्ली में कोरोना के फिर चौंकाने वाले आंकड़े
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत हुई है। वहीं, राज्य में कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 6396 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी कोरोना की तीसरी लहर से जूझ रही है और यहां पिछले छह दिनों से प्रतिदिन 4,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ बढ़ते कोरोना मामलों ने चिंता बढ़ा दी है, खासकर तब, जब राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना मामलों में गिरावट देखी जा रही है। मंगलवार को दिल्ली में 4,853 नए संक्रमण के मामले सामने आए थे और उस समय 24 घंटों के दौरान संक्रमण की वजह से 44 लोगों ने जान गंवाई थी। चिकित्सा विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि कोविड-19 वायरस तापमान के गिरने के साथ और भी अधिक शक्तिशाली और घातक हो सकता है। कोविड मामलों में वृद्धि को राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ते प्रदूषण से भी जोड़ा गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment