Header Ads

PUCET 2020: पटना यूनिवर्सिटी कंबाइंड एंट्रेंस टेस्‍ट के लिए 2 घंटे पहले मिलेगा प्रवेश, परीक्षा आज से शुरू

PUCET 2020: पटना यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट, पोस्‍ट ग्रेजुएट और डिप्‍लोमा कोर्स में दाखिले के लिये आयोजित होने वाले PUCET 2020 के लिए परीक्षार्थियों को 2 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर 2020 से शुरू हो रही है। इस परीक्षा में 42,000 से ज्‍यादा विद्यार्थी शामिल होने वाले हैं। इस प्रवेश परीक्षा के जरिये विद्यार्थियों को कुल 77 कोर्सेज में अध्ययन के लिए प्रवेश मिलेगा। आज BCom के लिये दो केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक चलेगी। पटना यूनिवर्सिटी कंबाइंड एंट्रेंस टेस्‍ट, PUCET प्रत्येक वर्ष प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। इसके आधार पर विद्यार्थियों को पटना यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में दाखिला प्राप्‍त होता है। इसमें पटना महिला महाविद्यालय, मगध महिला कॉलेज, पटना साइंस कॉलेज, पटना लॉ कॉलेज, कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट , बीएन कॉलेज, वाणिज्‍य महाविद्यालय, पटना ट्रेनिंग कॉलेज और पटना वीमेन्‍स ट्रेनिंग कॉलेज भी शामिल हैं।

Patna University Admission 2020-21

तीन कॉलेजों में मौजूद बीकॉम की 775 सीटों के लिये कुल 4680 आवेदन प्राप्‍त किए गए हैं। BSc और BA के लिये प्रवेश परीक्षाएं 29 व 30 सितंबर को आयोजित की जाएंगी। पटना यूनिवर्सिटी, पीयू नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 5 नवंबर 2020 से करेगी। प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर 2020 से शुरू होकर 10 अक्‍टूबर तक चलेगी। विद्यार्थियों को एग्‍जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले पहुंचना होगा. प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन होगी, जिसमें 100 प्रश्‍न होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.