Header Ads

तबीयत बिगड़ने के बाद AIIMS में भर्ती हुए गृह मंत्री Amit Shah, डॉक्टर्स ने कही ये बात

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री (Central Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) की एक बार फिर तबीयत बिगड़ गई है। हल्की बुखार की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया है। AIIMS निदेशक रणदीप गुलेरिया ( Randeep Guleria ) के नेतृत्व में एक टीम अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की देखभाल कर रही है। गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह हाल ही में कोरोना पॉजिटिव (Amit Shah corona Positive) पाए गए थे। 14 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें गुरुग्राम (Gurugram) के हॉस्पिटल (Hospital) से डिस्चार्ज किया गया था।

Amit Shah h एम्स में भर्ती

जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात अमित शाह (Amit Shah Health update) की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें हल्की बुखार की शिकायत रात दो बजे AIIMS में भर्ती कराया गया। अमित शाह को प्राइवेट वार्ड ( Amit Shah Admitted in Aiims ) में रखा गया है। AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में एक टीम फिलहाल उनकी देखरेख कर रही है। AIIMS के मीडिया प्रभारी डॉक्टर प्रोफेसर आरती (Doctor Arti) ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि तीन-चार दिनों से अमित शाह को शरीर में दर्द थी और थकान भी महसूस हो रहा था रिलीज में कहा गया है कि फिलहाल, उनकी हालत ठीक है और हॉस्पिटल से ही वह अपना काम कर रहे हैं। एक टीम उनकी लगातार देखभाल कर रही है।

हाल ही में अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी

गौरतलब है कि हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव (Amit Shah corona Positive) पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल ( Medanta Hospital ) में भर्ती कराया गया था। विगत 14 अगस्त को अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव (Amit Shah corona Negative) आई थी और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। हालांकि, डिस्चार्ज के बाद भी अमित शाह होम आइसोलेशन ( Home Isolation ) में थे। लेकिन, बीती रात अचानक बुखार की शिकायत आ गई, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा। यहां आपको बता दें कि इन दिनों कई नेता, मंत्री कोरोना वायरस (coronavirus) के शिकार हो चुके हैं। इतना ही नहीं कइयों की इस महामारी से मौत भी हो चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (coronavirus in Delhi) में करीब डेढ़ लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जबकि, चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.