Header Ads

12वीं पास B.Tech., B.Arch. में ले सकेंगे एडमिशन

राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में B.Tech. और B.Arch. कोर्स में बारहवीं उत्तीर्ण सहित JEE Mains एग्जाम में पास होने वाले विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। इनमें राजस्थान इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस (रीप) के तहत प्रवेश दिए जाएंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरने और फीस जमा कराने की तिथि घोषित कर दी गई है।

नियमानुसार JEE Main परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को वरीयता सूची के अनुसार कॉलेज और ब्रांच आवंटित की जाती है। इस बार कोरोना संक्रमण के चलते तकनीकी शिक्षा विभाग ने बाहरवीं के 50 प्रतिशत अंकों के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश देने का फैसला किया है। साथ ही JEE Main में पास होने वाले विद्यार्थियों को भी प्रवेश मिलेंगे। इसके लिए तकनीकी शिक्षा विभाग ने राजस्थान इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस (रीप) में संशोधन किया है।

फॉर्म भरने की तिथियां (सेंटर फॉर इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस के मुताबिक)
B.Tech. में ऑनलाइन फॉर्म 30 जुलाई से भरना शुरू, फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 अगस्त।
B.Arch. में ऑनलाइन फॉर्म 21 सितंबर से भरना शुरू, फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.