Bluetooth Helmet होते हैं बेहद खतरनाक, जानें क्यों

नई दिल्ली: आजकल भारत में बाइक राइडर्स ( bike riders ) की संख्या बढ़ती जा रही है। दरअसल बाइक राइडिंग का फायदा यह है कि आप आसानी से बिना ट्रैफिक में फंसे काफी जल्दी अपनी लोकेशन पर पहुंच सकते हैं। बाइक राइडिंग के दौरान बाइक हेलमेट ( bike helmet ) लगाना बेहद जरूरी होता है। बाइक हेलमेट की खासियत यह होती है कि यह आपके सर को पूरी तरह से सुरक्षित रखता है। ऐसे में अगर आप गलती से एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं तो आपके सिर और आपके चेहरे पर किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आती है। लेकिन हेलमेट कंपनियां लगातार अपने हेलमेट को अपडेट कर रही है। ऐसे में मार्केट में जो लेटेस्ट हेलमेट है उसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। ( Bluetooth helmets )
जी हां मार्केट में अब ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले हेलमेट आ गए दिन के अंदर एक स्पीकर और माइक्रोफोन भी दिया जाता है। खास बात यह है कि, दरअसल इस ब्लूटूथ हेलमेट का मकसद गाने सुनने और कॉल अटेंड करने का है। ( Bluetooth helmet for calling ) क्योंकि आम स्मार्टफोन की मदद से राइड के दौरान कॉल नहीं उठाई जा सकती और ना ही गाने सुने जा सकते हैं ऐसे में यह ब्लूटूथ हेलमेट मार्केट में लॉन्च कर दिए गए हैं जिनकी कीमत 1500 से 2500 रुपए के बीच शुरू होती है। आपको भी यह हेलमेट काम के नजर आ सकते हैं लेकिन असलियत में यह काफी खतरनाक ( होते हैं। तो चलिए जानते हैं क्या है इन हेलमेट्स की दिक्कत जिनकी वजह से यह खतरनाक हो जाता है।
बाहरी आवाज
आपको बता दें कि ब्लूटूथ हेलमेट में एक इनबिल्ट स्पीकर दिया जाता है जिस पर आप कॉलिंग के दौरान सामने वाले व्यक्ति की आवाज सुन सकते हैं। दिक्कत यह है कि जब ब्लूटूथ स्पीकर चल रहा होता है उस दौरान आपको बाहर की आवाज ही नहीं आ रही होती है। जबकि आमतौर पर हेलमेट बंद होने के बावजूद भी बाहर की आवाजें आती हैं लेकिन इस स्पीकर की वजह से वह आवाजें आपको नहीं सुनाई देती जिनमें कई बार पीछे से आ रहे ट्रक बस या फिर किसी अन्य वाहन का हॉर्न भी शामिल होता है। ऐसे में अगर आप अपनी लेन बदल रहे हैं या फिर किसी वाहन को ओवरटेक कर रहे हैं तो आप एक्सीडेंट का शिकार हो सकते हैं क्योंकि आप ने पीछे से आ रहे वाहन का हॉर्न सुना ही नहीं, यह हेलमेट एक्सीडेंट की वजह बन सकता है। ( Bluetooth helmet can be dangerous ) ऐसे में आपको कोशिश करनी चाहिए कि नॉर्मल हेलमेट ही खरीदें और ब्लूटूथ वाले हेलमेट से बचें।
रेडिएशन का खतरा
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि ब्लूटूथ डिवाइस से काफी मात्रा में रेडिएशन निकलता है और यह आपके लिए काफी खतरनाक होता है। ब्लूटूथ हेलमेट में आपको इसका ब्लूटूथ डिवाइस हमेशा ऑन करके रखना पड़ता है और साथ ही साथ यह आपके सिर के बेहद करीब रहता है ऐसे में लंबे समय तक आप अगर ब्लूटूथ डिवाइस के संपर्क में रहते हैं तो इससे आपको कई तरह की हेल्थ दिक्कतें हो सकती हैं क्योंकि ब्लूटूथ डिवाइस से खतरनाक रेडिएशन काफी मात्रा में निकलता है और यह आपके सिर वाले हिस्से को प्रभावित करता है। ऐसे में आपको नॉर्मल हेलमेट खरीदने पर ही ध्यान देना चाहिए ब्लूटूथ हेलमेट भले ही थोड़े हाईटेक है लेकिन इनसे आपको खतरा ज्यादा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment