मुजफ्फरपुर में महावीरी झंडा जुलूस के दौरान दो पक्षों में झड़प, पथराव में थानेदार समेत कई घायल

मुजफ्फरपुर के राजेपुर थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव में महावीरी झंडा जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच तनाव फैल गया. जुलूस पर छत से पथराव किया गया, जिसमें थानेदार समेत कई लोग घायल हो गए. हालात बिगड़ते देख एसएसपी सुशील कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और मामले की जांच की जा रही है.
Post a Comment