Coronavirus : अगर नहीं बढ़ा Lockdown तो 14 अप्रैल के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को मिलेगी अनुमति
नई दिल्ली. कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। इस वायरस का खौफ पूरी दुनिया में फैल चुका है। भारत में अब तक कोरोना वायरस से 4,067 लोग संक्रमित हो चुके है, वहीं 292 लोग ठीक हो चुके है। इस जानलेवा बीमारी से 109 लोगों की मौत हो चुकी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए 21 दिनों तक पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया था। आज सोमवार लॉकडाउन का 12वां दिन है। लॉकडाउन के तहत सभी जरूरी सेवाओं और दुकानों को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है। इसमें एयरपोर्ट से जुड़ी सेवाएं भी शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी 14 अप्रैल तक पूरी तरह रोकने का फैसला पहले ही लिया जा चुका था। लॉकडाउन के चलते बुरे दौर से गुजर रहे विमानन क्षेत्र को जल्द राहत मिल सकती है। सरकार 14 अप्रैल की मध्यरात्री को लॉकडाउन खत्म होने के बाद हालातों के आधार पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन की अनुमति देगी।
अगर लॉकडाउन बढ़ा तो टिकट होंगे रद्द
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, एयरलाइंस 14 अप्रैल के बाद किसी भी तारीख के लिए बुकिंग लेने के लिए स्वतंत्र हैं। हम लॉकडाउन खत्म होने के बाद घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन की अनुमति देने की सोच रहे हैं। अधिकारी ने कहा, हालांकि जैसा कि भारत में वायरस अभी भी फैल रहा है ऐसे में लॉकडाउन को बढ़ाया जाता है तो एयरलाइंस को उस अवधि के लिए बुक किए गए टिकट रद्द करने होंगे।
एयर इंडिया 30 अप्रैल कर रही बुकिंग
गौरतलब है कि एयर इंडिया को छोड़कर सभी प्रमुख एयरलाइंस 14 अप्रैल के बाद से घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग ले रही हैं। जबकि एयर इंडिया 30 अप्रैल के बाद की बुकिंग ले रही है।
नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि एयरलाइंस 14 अप्रैल के बाद की घरेलू बुकिंग ले सकती हैं, जब तक की कोई ऐसी खबर नहीं आती कि लॉकडाउन और ज्यादा बढ़ा दिया गया है। पुरी ने तब यह भी कहा था कि विदेश में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान 14 अप्रैल के बाद चालू हो जाएंगी। भारत में लॉकडाउन खत्म होने के बाद स्थिति के आधार पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बहाल करने पर विचार होगा। यह इस पर भी निर्भर करेगा कि उड़ानें किस देश से आ रही हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment