दीये जलाने वाली रात पटाखे जलने से गौतम गंभीर को आया बहुत गुस्सा, लोगों को लगाई फटकार
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( CoronaVirus ) के खिलाफ जंग में भारत की एकजुटता दिखाने के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे देश में 'प्रकाश पर्व' मनाया गया। रात 9 बजे से 9 मिनट तक लोगों ने घरों की लाइटें बंद कर दीए, मोमबत्ती, और टॉर्च जलाकर एकजुटता का संदेश दिया। हालांकि इस दौरान लोगों ने पटाखे भी जलाए, जिस पर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने नाराजगी जाहिर की है।
पटाखे जलाने से इन क्रिकेटरों को आया गुस्सा
- दरअसल, रविवार की रात राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर लोगों ने पटाखे भी फोड़े। इस बात पर भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर बहुत नाराज नजर आए। गंभीर ने ट्वीट कर कहा है, 'हम जंग के बीच हैं, ये पटाखे जलाने का वक्त नहीं है।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment