कोरोना का दंश : केन रिचर्डसन ने बताई उन 26 घंटे की कहानी, जब रहे अलग-थलग

मेलबर्न : कोरोना वायरस (CoronaVirus) के कारण एक वनडे मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज को रद्द कर दिया गया था। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन (Kane Richardson) और कीवी टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन में मिलता-जुलता एक कारण पाए जाने पर इन दोनों का कोरोना टेस्ट भी कराया गया था। इन दोनों का टेस्ट निगेटिव रहा। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कहा कि एक बार तो उन्हें लगा कि उनके साथ मजाक किया जा रहा है।
रिचर्डसन बोले, ईश्वर की कृपा से टेस्ट में पोजिटीव नहीं आया
29 साल के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने एक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर कहा कि वह इसलिए जोखिम में थे, क्योंकि पिछले सप्ताह उन्होंने विदेश दौरा किया था। इसके बाद उनमें चार में से एक लक्षण पाया गया था। इसी कारण उनका परीक्षण कराया गया था। उन्होंने कहा कि एक समय तो उन्हें लगा कि उनके साथ मजाक किया जा रहा है, लेकिन डॉक्टरों ने समझाया कि ऐसा नहीं है। रिचर्डसन ने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि उनका रिपोर्ट पाजीटिव नहीं आएगा। ईश्वर की कृपा से ऐसा ही हुआ। उन्होंने कहा कि वह स्वस्थ थे और बाहर जाकर फिर से ताजा हवा ले सकते थे।
ईशांत ने कोहली को सचिन से बेहतर बल्लेबाज बताया, कहा- विराट से बेहतर बल्लेबाज नहीं देखा
26 घंटे तक रहे अलग-थलग
केन रिचर्ड्सन में एक लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मानते हुए टीम से बाहर कर दिया गया था और उन्हें उनके होटल के कमरे में 26 घंटे तक बंद रहना पड़ा था। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह वापस टीम से जुड़े। रिचर्डसन 26 घंटे तक अलग रखे जाने पर कैसा महसूस कर रहे थे, इसी बारे में वह अपने अनुभव साझा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह 26 घंटे उन पर बहुत भारी गुजरे।
आईपीएल का इंतजार
रिचर्डसन अब आईपीएल 2020 का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसे फिलहाल 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है और इस पर रद्द होने का भी खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि वह 15 अप्रैल से होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन में खेलने के लिए तैयार हैं और अपने फोन के साथ ही बैठे हैं और वह तथा अन्य ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर आईपीएल के आयोजन के संबंध में लिए जाने वाले अगले फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
रविंद्र जडेजा को नहीं पसंद है 'सर' कहा जाना, महेंद्र सिंह धोनी ने दिया था यह नाम
फोन के पास ही बैठा हूं : केन
रिचर्डसन ने कहा कि बहुत से लोगों का यह मानना है कि इस बार आईपीएल रद्द हो सकता है। कुछ दिनों या सप्ताह में इस बारे में फैसला लिया जा सकता है। वह अपने फोन के साथ ही बैठे हैं, ताकि इस बारे में फ्रेंचाइजी से जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि चीजें बेहद तेजी से बदली है। कुछ दिनों पहले ही हम दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट खेल कर आए हैं। इसके बाद कोरोना वायरस के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज बीच में ही रद्द हो गई। उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि आने वाले दिनों में हम क्रिकेट का अगला मुकाबला कब खेल पाएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment