कोरोना: जर्मनी में बीते 24 घंटे में सामने आए 316 केस, अमरीका के कई शहरों में कर्फ्यू

वाशिंगटन। चीन के शहर वुहान से कोरोना का वायरस पूरे यूरोप में पांव पसार रहा है। हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में जर्मनी (Germany)में भी अचानक मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यहां पर 316 नए मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ जर्मनी में कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे लोगों की संख्या बढ़कर 7,588 हो गई है। वहीं अमरीका ने स्थिति बिगड़ती देखी जा रही है। कर्फ्यू और देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।

फिलीपींस: कोरोना वायरस जैसे खतरनाक फ्लू ने होश उड़ाए, एक साथ 12000 बटेरों को मारा

जर्मनी ने लगाए यात्रा प्रतिबंध, सीमाएं सील की

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण जर्मनी ने सोमवार से ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, फ्रांस, लक्जमबर्ग और स्विट्जरलैंड के साथ सटी सीमाओं सील करना शुरू कर दिया है। यहां के अधिकारियों का का कहना है कि केवल सीमा पार से आने-जाने वाले यात्रियों और ऐसे वितरण चालकों को ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी। इनके पास यात्रा का वैध कारण होंगे। जर्मनी के किफर्सफेल्डन और ऑस्ट्रिया के कफ्स्टीन के बीच की सीमा पर पुलिस ने ट्रकों को तो जाने दिया लेकिन यात्री वाहनों को रोक दिया गया।

आवाजाही को प्रतिबंधित करना शुरू कर दिया

अमरीका ने घातक कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी को रोकने के अपने प्रयासों को तेज करते हुए नागरिकों की आवाजाही को प्रतिबंधित करना शुरू कर दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगाह किया है कि इस संकट का सामना गर्मियों के मौसम तक करना पड़ सकता है। न्यू जर्सी स्टेट और सैन फ्रांसिस्को ने कर्फ्यू की घोषणा की है वहीं ट्रंप ने अमेरिकियों से कहीं भी 10 से अधिक संख्या में एकत्र नहीं होने की अपील की है।

अमरीकी अर्थव्यवस्था मंदी की ओर

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार माना कि वैश्विक महामारी के कारण अमरीकी अर्थव्यवस्था मंदी की ओर जा सकती है। यहां 1987 के बाद से पहली बार वॉल स्ट्रीट के शेयर करीब 13 प्रतिशत गिरकर सबसे निचले स्तर पर बंद हुए। अमरीका ने संक्रमण की रोकथाम के लिए स्कूलों, सार्वजनिक भवनों,रेस्तरां,बार आदि को बंद करने की घोषणा की है।

ट्रंप ने आशंका जताई है कि अमरीका में कोरोना वायरस का संकट अभी कई माह तक जारी रह सकता है। ट्रंप ने वाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि अगर हम इस दिशा में बहुत अच्छे से काम करें तो उम्मीद है कि जुलाई या अगस्त तक हमें इससे छुटकारा मिल जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.