धूप के बीच शीत लहर का सितम जारी, कोहरे से दिल्ली आने वाली 19 ट्रेनें लेट

नई दिल्ली। दिल्ली आने वाली 19 ट्रेनें आज भी लेट से चल रही है। रेलवे के मुताबिक, घने कोहरे की वजह से ये ट्रेनें लेट से आ रही हैं। ये ट्रेनें 2 से 5 घंटे तक लेट चल रही हैं। नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 2 घंटे, गोवा निजामुद्दीन एक्सप्रेस 5 घंटे, हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 3 घंटे, भागलपुर आनन्द विहार एक्सप्रेस 2 घंटे लेट से चल रही हैं। दुर्ग निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 2.5 घंटे, मुम्बई अमृतसर एक्सप्रेस 3.15 घंटे, बरौनी दिल्ली, वैशाली एक्सप्रेस 2.45 घंटे लेट से दिल्ली आ रही हैं।

 

मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने 6 जनवरी से अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। तब तक पारे में लगातार बढ़ोतरी होगी, जिससे आगे ठंड से राहत मिल सकती है। हरियाणा का हिसार और पंजाब का फरीदकोट क्रमश: 3.8 और 3.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडे रहे।

 

a1.png

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि पंजाब के पवित्र शहर अमृतसर में 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लुधियाना में यह 4.5 डिग्री और पठानकोट में 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हरियाणा के करनाल शहर में 6.8 डिग्री और अंबाला में 4.5 डिग्री और नारनौल में 5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

दोनों राज्यों में कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा। हालांकि, अधिकतम तापमान 19 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। चंडीगढ़ में शुक्रवार के मुकाबले मामूली वृद्धि के साथ शनिवार को तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.