क्रूज़र बाइक्स की ये खासियत नहीं जानते होंगे आप, जानिए क्यों युवाओं के बीच है पॉपुलर

नई दिल्ली: आजकल मार्केट में कई तरह की बाइक्स अवेलेबल हैं जिनमें बॉबर स्टाइल बाइक , स्ट्रीट बाइक , स्पोर्ट्स बाइक और क्रूज़र बाइक शामिल हैं। इन बाइक्स में अपनी अलग खासियत होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि युवाओं के बीच कौन से सेगमेंट की बाइक सबसे ज्यादा पॉपुलर है, अगर नहीं जानते तो हम आपको बता दें कि मौजूदा समय में युवा क्रूज़र बाइक्स ( Cruiser bikes ) खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। क्रूज़र बाइक आम बाइक्स ( Bikes ) से देखने में काफी अलग होती हैं साथ ही साथ इनमें कुछ ऐसी खासियतें होती हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं। तो चलिए आज हम आपको क्रूज़र बाइक्स की उन्हीं खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Dzire और Amaze को टक्कर देगी Hyundai Aura, सामने आई पहली झलक

10,000 रुपए में शुरू हुई Hyundai Aura की बुकिंग, जानें कब तक होगी लॉन्च

मस्क्युलर और अनबीटेबल लुक : अगर आपने गौर किया होगा तो पाया होगा कि क्रूज़र बाइक्स का लुक आम बाइक्स से काफी अलग होता है और ये बाइक्स देखने में बेहद ही खूबसूरत लगती हैं। इन बाइक्स को आकर में आम बाइक्स से थोड़ा ज़्यादा लम्बा और चौड़ा बनाया जाता है और इन्हें चलाने में एक अलग ही तरह का फील मिलता है।

कम्फर्ट ऑन प्रायॉरिटी : आपको जानकार हैरानी होगी कि क्रूज़र बाइक्स को इस तरह से डिज़ाइन किया जाता है कि इसे चलाने वाले को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो। दरअसल क्रूज़र बाइक्स की सीट्स को काफी नीचे बनाया जाता है जिससे इसे लंबे रास्ते पर चलाया जा सकता है। इसके डिज़ाइन की वजह से राइडर को बैक पेन की समस्या नहीं होती है।

स्टेबिलिटी : स्टेबिलिटी की बात करें तो क्रूज़र बाइक्स काफी स्टेबल होती हैं और इनका इंजन भी बाइक के बीच में लगाया जाता है जिससे सेंटर ऑफ़ ग्रैविटी मेनटेन रखी जा सके। इससे अगर बाइक तेज़ स्पीड में चलाई जाए तो भी ये डिस्बैलेंस नहीं होती है।

पेट्रोल-डीजल नहीं पानी से चलेगी Hyundai की नई SUV, लुक्स और डिजाइन में creta को देगी टक्कर

Hyundai ने दिखाई सब कॉम्पैक्ट सेडान Aura की पहली झलक, कंपनी ने जारी किया स्केच

पावरफुल : क्रूज़र बाइक किसी अन्य बाइक की तुलना में काफी पावररफ़ुल होती हैं और सपाट सड़कों पर ये बेहतरीन परफॉर्मेंस देती हैं जिससे आपको इन्हें चलाने में काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.