कड़ाके की ठंड से कांपा उत्तर भारत, दिल्ली समेत 6 राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Delhi ) समूचे उत्तर भारत ( North India ) में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राष्ट्रीय राजधानी में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने भले ही 1997 के बाद से 22 साल पुराना अपना रिकॉर्ड तोड़ा है, लेकिन पिछले 100 वर्षो में ऐसा केवल चार बार ही हुआ है, जब इस माह में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे गया हो।
मौसम विभाग ( India Meteorological Department ) ने पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते ही दिल्ली समेत 6 राज्यों के लिए रेड अलर्ट ( Red Alert ) जारी किया है।
झारखंड में हार पर रघुवर दास से नाराज भाजपा, अमित शाह ने दी नसीहत
बर्फीली हवाओं के आगोश में समूचा उत्तर भारत, घने कोहरे के कारण 24 ट्रेनें लेट
मौसम विभाग से जुड़ी एक निजी संस्था स्काईमेट वेदर ( Skymet Weather ) के अनुसार 1901 से 2018 तक दिसंबर में चार बार औसत अधिकतम तापमान 20 डिग्री से कम दर्ज किया गया।
ऐसा 1919, 1929, 1961 और 1997 में देखा गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस सीजन में दिल्ली में दिसंबर माह में सबसे कम अधिकतम तापमान 18 दिसंबर को 12.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
वहीं, मौसम विभाग ( IMD ) ने राजधानी दिल्ली समेत 6 राज्यों ( पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार ) में रेड अलर्ट जारी किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment