शुरू हुई MG Hector 7 सीटर की टेस्टिंग, 2020 में होगी भारत में लॉन्च

नई दिल्ली: साल 2019 भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए बेहद ही ख़ास रहा, दरअसल इस साल देश की पहली इंटरनेट कार एमजी हेक्टर ( MG hector ) को भारत में लॉन्च किया गया जिसे अभीतक ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है साथ ही ये कार बेहतरीन हाईटेक फीचर्स से लैस हैं जिन्हें अभी मौजूदा कारें टक्कर नहीं दे सकती हैं। मौजूदा एमजी हेक्टर की सीटिंग कपैसिटी 5 लोगों के बैठने के लिए हैं मतलब ये कार 5 सीटर वेरियंट में मौजूद हैं लेकिन अब कंपनी इस कार के 7 सीटर वेरियंट पर काम कर रही है जिसे नये साल में लॉन्च किया जा सकता है।

2020 में धूम मचाएंगी ये कारें, तस्वीरों में देखें पहली झलक

Mahindra Alturas G4 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट जानें क्या है ऑफर

जानकारी की मानें तो MG Motor अपनी 7 सीटर MG Hector SUV ( MG Hector 7 Seater ) को भारतीय बाजार में जनवरी के आखिर तक भारत में लॉन्च कर सकती है ऐसे में अगर आप ज्यादा सीटिंग कपैसिटी के साथ एमजी हेक्टर को खरीदना चाहते हैं तो आपको नये साल का इंतज़ार करना पड़ेगा। 7 सीटर एमजी हेक्टर के Boot स्पेस में थोड़ी कमी जरूर आएगी लेकिन इसका केबिन स्पेस पहले के मुकालबले बढ़ जाएगा जिससे इसमें बैठने वाले पैसेंजर्स को स्पेस की दिक्कत नहीं होगी।

2020 में लॉन्च होगा BS6 Suzuki Access 125, कंपनी ने दिखाई पहली झलक

इंजन और पावर

जानकारी के मुताबिक़ एमजी हेक्टर 7 सीटर में 2.0 लीटर डीजल और 1.5 लीटर माइल्ड-हाईब्रिड इंजन दिया जा सकता है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और DCT ( double-clutch transmission ) से लैस होगा। इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर का माइल्ड हाइब्रिड इंजन भी दिया जा सकता है।

भारत में लॉन्च हुई BS6 Kawasaki Z900, वीडियो में देखें कीमत और फीचर्स

Year Ender 2019 : मंदी के दौर में kia और MG Motors ने मारी एंट्री, जानें कैसा मिला रेस्पॉन्स

फीचर्स

आपको बता दें कि एमजी हेक्टर 7-सीटर भी मौजूदा एमजी हेक्टर की तरह ही एक कनेक्टेड कार होगी और इसमें 10.4 इंच का टचस्क्रीन यूनिट दिया जाएगा। हालांकि, इसके इंजन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

65 किमी का माइलेज देता है ये स्कूटर, मात्र 1999 रुपए में कर सकते हैं बुक

Mg Motors की ZS EV बनी देश की पहली सुरक्षित इलेक्ट्रिक कार, वीडियो में देखें पूरी खबर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.