नए साल में कुल 25 प्रदोष व्रत, पहला 8 जनवरी को है

नया साल शुरू होने में बस कुछ दिन ही बाकी है। 2020 में कुल 25 प्रदोष व्रत आएंगे। नए साल में पहला प्रदोष व्रत बुध प्रदोष है जो 8 जनवरी को होगा। दरअसल, सूर्यास्त के बाद और रात्रि आने से पहले का समय प्रदोष काल कहलाता है। हर महीने की कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को ये व्रत रखा जाता है। यह व्रत भगवान शिव को समर्पित है। आइये जानते हैं कि साल 2020 में किस दिन प्रदोष व्रत पड़ रहा है...

प्रदोष व्रत 2020

बुधवार, 08 जनवरी – प्रदोष व्रत ( शुक्ल )

बुधवार, 22 जनवरी – प्रदोष व्रत ( कृष्ण )

गुरुवार, 06 फरवरी – प्रदोष व्रत ( शुक्ल )

गुरुवार, 20 फरवरी – प्रदोष व्रत ( कृष्ण )

शनिवार, 07 मार्च – शनि प्रदोष व्रत ( शुक्ल )

शनिवार, 21 मार्च – शनि प्रदोष व्रत ( कृष्ण )

रविवार, 05 अप्रैल – प्रदोष व्रत ( शुक्ल )

सोमवार, 20 अप्रैल – सोम प्रदोष व्रत ( कृष्ण )

मंगलवार, 05 मई – भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )

19 मई ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( कृष्ण )

03 जून ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल )

18 जून ( गुरुवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )

02 जुलाई ( गुरुवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल )

18 जुलाई ( शनिवार ) शनि प्रदोष व्रत ( कृष्ण )

01 अगस्‍त ( शनिवार ) शनि प्रदोष व्रत ( शुक्ल )

16 अगस्‍त ( रविवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )

30 अगस्‍त ( रविवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल )

15 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( कृष्ण )

29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )

14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )

28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल )

13 नवंबर ( शुक्रवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )

27 नवंबर ( शुक्रवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल )

12 दिसंबर ( शनिवार ) शनि प्रदोष व्रत ( कृष्ण )

27 दिसंबर ( रविवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल )



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.